स्लग- टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले के तेज बहाव में सवारियों से भरी मैक्स पलटी, दो लोगों की मौत, छः घायल एक की तलाश जारी
स्थान- टनकपुर,चंपावत (उत्तराखंड)
एंकर- चंपावत जिले में शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बरसाती किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आने से यात्रियों से भरी एक मैक्स पलट गयी, जिसमे चालक सहित नौ लोग सवार बताये जा रहे है, एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ, पुलिस, फायर टीम के द्वारा नाले के तेज बहाव में रेसक्यू अभियान शुरू किया गया। जिनमे से आठ लोगों का रेसक्यू किया गया। जिनमे से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं छः लोगों का टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है, घायलों में मैक्स चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं प्रशासन की टीम का रेसक्यू अभियान अभी भी जारी है।डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने टनकपुर नागरिक अस्पताल पहुंच जहां घायलों का हाल जाना वही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले के परिजनों को ढांढस बंधाया।
डीएम चम्पावत पांडे ने बताया की किरोड़ा नाले के तेज बहाव में मैक्स वाहन पलट गया जिसमें चालक सहित नौ लोग सवार थे। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेसक्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमे छः लोगों का सकुशल रेसक्यू कर उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया वहीं दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी।इस दुर्घटना में 14 वर्षीय बलविंदर कौर व 24 वर्षीय सोनी की मौत हो गयी, जिनका पोस्टमार्टम किया गया। वहीं छः घायलों में से चालक की गंभीर दशा को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताते चले प्रशासन का रेसक्यू अभियान अभी जारी है। आठ वर्षीय मंगल सिंह की तलाश के लिए रेसक्यू अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।वही डीएम के अनुसार दोनो मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा नियम के हिसाब से तत्काल अहेतुक राशि दी गई है।