Headlines

ज्योति राणा जिला पंचायत चुनाव की कर रही है तैयारी उत्तरकाशी के नाल्डकठुड़ पट्टी से कर दी अपनी दावेदारी

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के नाल्डकठुड़ पट्टी से ज्योति राण धर्म पत्नी राजेंद्र सिंह राणा ने की अपनी दावेदारी करते हुए वार्ड 03 जिला पंचायत प्रत्याशी के रुप में अपनी दावेदारी की है । हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर फिलहाल को तारीख तय नहीं हुई है लेकिन उम्मीदवार अपनी दावेदारी करने में जुटी हुई है । काफी लंबे समय से सामाजिक , कार्यों में अपना योगदान दे रही ज्योति राणा ने इस बार राजनीति में उतरने का फैसला लिया और जनता बीच जाकर जनता की सेवा करने का फैसला किया है ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके और रुके हुए विकास कार्यों को क्षेत्र पूरा कर सके उसके लिए वह अब इस पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की तैयारी में जुटी हुई है ।

ज्योति राणा ने बताया कि अगर नाल्डकठुड़ के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देकर जिताते हैं तो मैं रुके हुए सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगी ,और सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती रहूंगी। उन्होंने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था का बड़ा अभाव है । और शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति है जिसके लिए गांव में एएनएम सेंटर ओर स्कूलों में टीचर की व्यवस्था सहित गांव में स्वच्छता, शौचालय व जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा करने का फैसला लिया है । उनका मानना है कि क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के साथ ही उन्होंने गांव की सबसे बड़ी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा की क्षेत्र में कृषि भूमि काफी उपजाऊ है लेकिन जंगली जानवर और जंगली सूअर के आतंक के कारण काफी नुकसान क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ता है। और किसानों को काफी नुकसान होता है । उन्होंने अपनी प्राथमिकता को गिनाते हुए
जंगली जानवरों से निजात दिलाने की पूरी कोशिश करूंगी । साथ में प्रत्येक गांव में चकबंदी जैसे कार्यक्रम को प्राथमिकता दूंगी । जो गांव अभी सड़क से छूटे हैं सड़क से जोड़ने की पूरी कोशिश करूंगी । इसको लेकर उन्होंने आज क्षेत्र की समस्या के साथ-साथ क्षेत्र की विकास कार्यों को गति देने के लिए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए क्षेत्र के लोगों से समर्थन देने की अपील की ताकि आने वाले समय में वह क्षेत्र का विकास कर सके और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर कर सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *